Saturday, August 2News That Matters

Dehradun: देहरादून पहुचे गायक अरमान मलिक, लोगों ने अपने घर कर लिया इनवाइट…….

शनिवार रात स्टेज शो करने के बाद रविवार को भी अरमान मलिक दून में रुके। अरमान ने ट्वीट कर स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई।

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक रविवार को देहरादून में स्ट्रीट फूड खोजते रहे। देहरादून में अच्छे स्ट्रीट फूड के बारे में उन्होंने ट्वीट करके लोगों से पूछा। जवाब में लोग उन्हें शहर के नए-नए जायके के व्यंजनों और इनके ठिकानों के बारे में बता रहे हैं।

दरअसल ”बोल दो ना जरा दिल में जो है छिपा…” और ”हुआ है आज पहली बार…” जैसे मशहूर गानों को अपनी आवाज दे चुुके अरमान मलिक पिछले दो दिन से दून में हैं। अरमान की दून में मौजूदगी से उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।

 

शनिवार रात स्टेज शो करने के बाद रविवार को भी अरमान मलिक दून में रुके। अरमान ने ट्वीट कर स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि वे डायटिंग पर हैं। ऐसे में कई लोगों ने कमेंट करके अरमान से पूछा कि एक दिन की डायटिंग से क्या होगा। फैंस ने अरमान को दून की खासियत, यहां के पर्यटन स्थलों और लजीज व्यंजनों की खूब जानकारियां दीं। कई ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित कर डाला।

 

कमेंट कर लोगों कही अपनी दिल की बात

निधि नाम की एक यूजर ने कमेंट कर अरमान से कहा, वहां के मोमोज बहुत अच्छे हैं… मैने खाए थे लाजवाब हैं… इन्हें ट्राई करें। मालविका ने कहा मैगी प्वाइंट है न, क्लेमेंटटाउन या मालदेवता भी आ सकते हो। अंबृता ने कमेंट किया कि, मैंने वहां मोमोज खाए थे… बिल्कुल अच्छे नहीं थे। रिद्धि ने कहा, मैं आ जाऊं… साथ में मिलकर स्ट्रीट फूड खोजेंगे। रिशू ने अरमान की पोस्ट पर रिप्लाई किया कि स्ट्रीट फूड खाते समय भी ब्लॉग बनाना मत भूलना। मोक्षिता का जवाब था, जो भी खाना मेरे लिए भी ले आना। श्रद्धा ने कहा, राज कचौड़ी मस्त है यहां की ट्राई करना।

देहरादून में स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर
– बन टिक्की
– ब्रेड पकौड़ा
– मोमोज
– छोले पूरी
– डोसा
– चाउमीन

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *