शनिवार रात स्टेज शो करने के बाद रविवार को भी अरमान मलिक दून में रुके। अरमान ने ट्वीट कर स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई।
बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक रविवार को देहरादून में स्ट्रीट फूड खोजते रहे। देहरादून में अच्छे स्ट्रीट फूड के बारे में उन्होंने ट्वीट करके लोगों से पूछा। जवाब में लोग उन्हें शहर के नए-नए जायके के व्यंजनों और इनके ठिकानों के बारे में बता रहे हैं।
दरअसल ”बोल दो ना जरा दिल में जो है छिपा…” और ”हुआ है आज पहली बार…” जैसे मशहूर गानों को अपनी आवाज दे चुुके अरमान मलिक पिछले दो दिन से दून में हैं। अरमान की दून में मौजूदगी से उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
शनिवार रात स्टेज शो करने के बाद रविवार को भी अरमान मलिक दून में रुके। अरमान ने ट्वीट कर स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि वे डायटिंग पर हैं। ऐसे में कई लोगों ने कमेंट करके अरमान से पूछा कि एक दिन की डायटिंग से क्या होगा। फैंस ने अरमान को दून की खासियत, यहां के पर्यटन स्थलों और लजीज व्यंजनों की खूब जानकारियां दीं। कई ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित कर डाला।
कमेंट कर लोगों कही अपनी दिल की बात
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट