Fri. Nov 22nd, 2024

नौकरी के लिए ताली, थाली व नारेबाजी के साथ पहुंचे सचिवालय

नियुक्ति की मांग को लेकर आक्रोशित डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने निकाली रैली, किया सचिवालय घेराव।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने आज सचिवालय का घेराव किया। प्रशिक्षितों ने जूते- चप्पलों से ताली व थाली बजाकर नारेबाजी करते हुए परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सचिवालय में शिक्षा सचिव राधिका झा से प्रशिक्षितों की वार्ता हुई। झा ने डायट प्रशिक्षितों की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी 16 अगस्त को कोर्ट में केस की पैरवी की जाएगी। जल्द से जल्द कोर्ट में लम्बित केस को निपटाते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी की जाएगी।

नियुक्ति की मांग को लेकर गत 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने सरकार की बेरुखी व बार-बार दिए जा रहे झूठे आश्वाशनो और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर आज रैली निकाली। डीएलएड प्रशिक्षितों ने हाथों में जूते, चप्पल लेकर ताली-थाली बजाते हुए नंगे पैर प्रदर्शन किया।

डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी का कहना है कि निर्विवादित 519 डीएलएड प्रशिक्षित सरकार की उदासीनता और अन्य संघ द्वारा दायर किये कोर्ट केस में बेवजह पिस रहे हैं। भावी शिक्षक कलम के सिपाही है लेकिन, सत्ता के कद्रदानों ने हमें हाथों में थाली, जूते लेकर नंगे पैर चलने पर मजबूर कर दिया। ये पूर्ण रूप से सरकारी तंत्र की विफलता है। इसलिए सरकार को जगाने के लिए हमें कड़ी चोट करनी है। प्रशिक्षित धरना, रैली, डिप्लोमा वापसी, मैराथन, मंत्री घेराव, जुलुस आदि सभी कार्य करेंगे, यदि हमारी मांग को जल्द से जल्द स्वीकार नहीं किया गया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश दानु ने बताया कि 70000 अभ्यर्थियों से चुनकर आये 650 प्रशिक्षितों को विभाग ने 2 वर्ष का प्रशिक्षण कराया, जो दिसम्बर 2019 में पूरा हुआ। इसके बाद से भर्ती की मांग को लेकर डायट संघ लगातार मंत्री व विभाग में गुहार रहा। मजबूरन प्रशिक्षितों द्वारा विज्ञप्ति निकालने हेतु 3 बार निदेशालय में धरना देना पड़ा, उसके बाद विभाग द्वारा भर्ती को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। नाराज व परेशान प्रशिक्षितों द्वारा अब फिर से भर्ती पूरी कराने हेतु निदेशालय में धरना दिया जा रहा है। यदि समय के साथ प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी नहीं होती तो प्रत्येक दिन धरना उग्र होता जाएगा। इसके बाद मैराथन, डिप्लोमा वापसी आदि कार्य करेगें। प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने कहा है कि जब तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना स्थगित नहीं होगा, लगातार शिक्षा निदेशालय में धरना जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *