Wednesday, July 2News That Matters

डोईवाला : लूट के इरादे से की गई थी डोईवाला के टैक्सी चालक की हत्या !

डोईवाला। सौंग नदी पुल पर खड़ी टैक्सी गाड़ी के चालक की पेचकस से की गई हत्या का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पेचकस भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया था।

कोतवाली अंतर्गत सौंग नदी पुल पर राजरानी ट्रैवल्स के टैक्सी चालक आकाश सेन पुत्र विमल सेन निवासी नवादा देहरादून को अज्ञात व्यक्ति ने बीते 17 अप्रैल को पेचकस से हमला कर घायल कर दिया। इंदिरेश अस्पताल देहरादून में आकाश की उपचार के दौरान 21 अप्रैल को मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से आरोपी 21 वर्षीय सूरज साहनी निवासी गोलेवाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। बताया कि 17 अप्रैल का भानियावाला की ओर से पैदल डोईवाला की ओर आ रहा था। सौंग नदी के पुराने पुल के पास एक टैक्सी खड़ी थी। उसमें चालक अकेला बैठा था। वह सवारी बनकर चालक के साथ वाली सीट पर बैठकर देहरादून जाने की बात करने लगा। कुछ देर में चालक का मोबाइल छीन लिया, जिससे दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच गाड़ी के डैशबोर्ड में रखा पेचकस निकालकर आरोपी ने आकाश पर हमला कर दिया, जो उसकी नाक में घुस गया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त पेचकस भी बरामद कर लिया है। बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

 

पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा

डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिनों में ही मामले के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली राजेश शाह, एसएसआई राकेश शाह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, रविंद्र टम्टा, हंसराज और नवनीत सिंह थे। डोईवाला पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *