उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान ‘पहाड़ी’ लोगों पर टिप्पणी करके बवाल खड़ा कर दिया। जिसका प्रदर्शन अभी भी जारी है। इसी क्रम में अब मंत्री अग्रवाल का विरोध जताने के लिए चमोली में पहाड़ी स्वाभिमान रैली होने जा रही है। खास बात ये है कि इस रैली में प्रदेश भर से लोगों को बुलाया जा रहा है। लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने पहाड़ की जनता से अपील करते हुए आगामी 6 मार्च को उत्तराखंड की आत्मा कहे जाने गैरसैंण में होने वाली पहाड़ी स्वाभिमान रैली में शामिल होकर पहाड़ की आन, बान शान और अस्मिता की रक्षा के लिए प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की आवाज बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि ये रैली सुबह साढ़े दस बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान से शुरू होगी। रैली के जरिए मौजूद लोग मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे। नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तराखंड शासन-प्रशासन तक अपनी मांग को पहुंचाने की अपील की है।