Saturday, January 10News That Matters

अंकिता भंडारी प्रकरण पर बढ़ता सियासी दबाव, मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे अहम प्रेस वार्ता

अंकिता भंडारी प्रकरण पर बढ़ता सियासी दबाव, मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे अहम प्रेस वार्ता

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा सरकार से कड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, वहीं मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक अहम प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं, जिस पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस प्रेस वार्ता में मामले की जांच, अब तक हुई कार्रवाई और आगे की रणनीति को लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट कर सकते हैं। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सरकार पारदर्शी और निष्पक्ष जांच का दावा करती रही है।

अंकिता भंडारी मामले को लेकर सड़कों से लेकर सदन तक माहौल गर्म है। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह प्रेस वार्ता राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार जनता के बीच भरोसा कायम करने की कोशिश करेगी और आगे की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *