क्या अतिक्रमण की जद में नहीं है डिस्पेंसरी रोड पर बना सुलभ शौचालय?
क्या अतिक्रमण की जद में नहीं है डिस्पेंसरी रोड पर बना सुलभ शौचालय?
राजीव गांधी कंपलेक्स से सटाकर नगर निगम ने करवाया शौचालय का निर्माण!
देहरादून- राजधानी दून में जगह-जगह अतिक्रमण के नजारे देखने दो मिलते रहे हैं I इन्हीं अतिक्रमण वाले स्थानों का समय-समय पर चिन्हीकरण भी संबंधित विभाग द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन जो निर्माण कार्य स्वयं नगर निगम द्वारा किया गया हो अथवा कराया गया हो, उस अतिक्रमण हो कौन हटाएगा?
स्थानीय डिस्पेंसरी रोड पर राजीव गांधी कॉन्प्लेक्स के पास सड़क पर कुछ समय पूर्व एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था| इस सुलभ शौचालय के निर्माण से डिस्पेंसरी रोड का यह मार्ग बेहद तंग हो गया है और सुलभ शौचालय के अगल-बगल अथवा दाएं बाएं काफी संख्या में ठेलियां प्रतिदिन लगने से वहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहनों तथा राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में सवाल यह है कि सड़क पर बनी इस सुलभ शौचालय के निर्माण कराने की आवश्यकता क्यों पड़ी, जो कि अतिक्रमण की जद में आ रहा है?