लक्सर न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान हुई गोलीबारी की घटना को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बेहद गंभीरता से लिया है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक और घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक (SI) और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
लापरवाही पर गिरी गाज
न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में किसी भी स्तर की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निलंबित पुलिसकर्मी: एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल।