Tuesday, August 5News That Matters

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, कई लोगों के बहने की आशंका

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की खबर आ रही है। इसका एक भयावह वीडियो भी सामने आया है। उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि हर्षिल के पास धराली में बड़ा बादल फटा है। खीरगढ़ में बढ़ते जलस्तर के कारण, धराली बाजार में मलबा भर गया, जिससे कई घर और एक होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खबरें तो ऐसी भी सामने आ रही हैं कि इस हादसे में कई लोग बह गए होंगे। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

गंगा घाटी के खीर गंगा क्षेत्र में स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। बचाव अभियान जारी है। हर्षिल से सेना के जवानों के साथ-साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवारी भेजी गई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा डाल रही है। जिला प्रशासन संकट से निपटने और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करने के लिए अभियान तेज कर रहा है। इस बीच, उत्तरकाशी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हर्षिल क्षेत्र में धराली में हुए नुकसान के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा प्रतिक्रिया टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्यों में शामिल हो चुकी हैं।