देहरादून में अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों पर एमडीडीए का “जीरो-टॉलरेंस” अभियान — प्लॉटिंग ध्वस्त, भवन सील
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने हाल ही में राजधानी देहरादून में अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ विशेष कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कई बहुमंजिला भवनों और व्यावसायिक/आवासीय निर्माणों को सील किया गया — कई प्लॉटिंग स्थलों को ध्वस्त भी किया गया।
कार्रवाई के तहत जिन इलाकों पर शिकंजा कसा गया, उनमें सहस्त्रधारा रोड, विधौली, कंडोली आदि शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बिना स्वीकृति के चल रहे एकाधिक भवनों पर कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, एमडीडीए ने कई प्लॉटिंग साइट्स पर बुलडोजर चलाया — कुछ रिपोर्टों के अनुसार करीब 70 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग रोक दी गई।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि प्राधिकरण किसी भी अनधिकृत निर्माण या प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ न कोई समझौता होगा, न ढिलाई।