हल्द्वानी में सिस्टम की लापरवाही बनी मौत की वजह, खुले गड्ढे से बचने में फिसली बाइक, 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी में प्रशासनिक लापरवाही का एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां खुले गड्ढे के कारण 13 वर्षीय मासूम किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार सड़क पर लंबे समय से खुले पड़े गड्ढे से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिक्सर ट्रक के नीचे किशोर आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर गड्ढे की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यही लापरवाही आज एक मासूम की जान ले गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने प्रशासन से दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।