Friday, October 24News That Matters

सलमान की बहन पर दिल हार बैठे थे पुलकित, फिर इस अभिनेत्री की वजह से जुदा हुईं राहें |

सलमान की बहन पर दिल हार बैठे थे पुलकित, फिर इस अभिनेत्री की वजह से जुदा हुईं राहें |

मायानगरी मुंबई….यहां कई प्रेम कहानियां शुरू हुईं। कुछ मंजिल तक पहुंची ही नहीं और कुछ अमर हो गईं। हालांकि, कुछ ऐसी कहानियां भी बुनी गईं जो शादी तक तो पहुंची, लेकिन आखिर में जाकर दम तोड़ गईं। आज हम आपको ऐसी ही एक लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह लव स्टोरी किसी और की नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता पुलकित सम्राट और जर्नलिस्ट श्वेता रोहिरा की है।

मायानगरी मुंबई….यहां कई प्रेम कहानियां शुरू हुईं। कुछ मंजिल तक पहुंची ही नहीं और कुछ अमर हो गईं। हालांकि, कुछ ऐसी कहानियां भी बुनी गईं जो शादी तक तो पहुंची, लेकिन आखिर में जाकर दम तोड़ गईं। आज हम आपको ऐसी ही एक लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह लव स्टोरी किसी और की नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता पुलकित सम्राट और जर्नलिस्ट श्वेता रोहिरा की है।

आपको बता दें कि पत्रकार श्वेता को बॉलीवुड के भाईजान अपनी बहन मानते हैं और हर साल उनसे राखी भी बंधवाते हैं। श्वेता और पुलकित ने गोवा में एक बेहद निजी समारोह में शादी की, जिसमें खुद सलमान ने श्वेता का कन्यादान किया था। दोनों की शादी में सलमान के साथ उनके भाई अरबाज खान और जीजा अतुल अग्निहोत्री भी शामिल हुए थे। लेकिन दोनों लव बर्ड्स की यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और बात तलाक तक पहुंच गई। शादी के महज 13 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए। पुलकित ने तलाक के बाद इस रिश्ते पर ज्यादा कुछ नहीं बोला। लेकिन श्वेता ने दोनों के तलाक के लिए ‘विकी डोनर’ फेम अभिनेत्री यामी गौतम को जिम्मेदार बताया था।

कहा जाता है कि फिल्म ‘सनम रे’ की शूटिंग के दौरान पुलकित और यामी गौतम एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। श्वेता ने यामी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यामी की उनके पति पर हमेशा से नजर थी। लेकिन पहले वह उन्हें भाव नहीं देते थे। इतना ही नहीं राहें जुदा होने के बाद श्वेता ने पुलकित पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने सलमान से दोस्ती करने के लिए उनका इस्तेमाल किया था।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *