वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की गई चेकिंग के दौरान एक आरोपी से 6.23 ग्राम अवैध स्मैक जबकि दूसरे से 1 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस टीम द्वारा 22 और 23 अक्टूबर को डक रोड ऋषिकेश तथा मंसा देवी पुलिया से आगे आकस्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त चेतन पंवार पुत्र सोबन सिंह पंवार निवासी शांतिनगर ढालवाला, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (उम्र 31 वर्ष) को 6.23 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
वहीं, दूसरे अभियुक्त मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानी पुत्र कमल सिंह बिष्ट निवासी डांडी गांव, झीलवाला, थाना रानीपोखरी, देहरादून (उम्र 25 वर्ष) को 1 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त चेतन पंवार से बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 1.94 लाख रुपये है, जबकि मनीष बिष्ट से बरामद गांजा की कीमत लगभग 36,500 रुपये आँकी गई है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुमित चौधरी, उपनिरीक्षक जनेंद्र राणा, हेड कॉन्स्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल शेखर सैनी, अंगेश्वर व कुंदन चंद शामिल रहे।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।