Tuesday, January 21News That Matters

रिस्पना पुल पर लगता है घंटों जाम… उत्तराखंड विधानसभा से सटे इस पुल पर खड़े रहते हैं अनेक वाहन

रिस्पना पुल पर लगता है घंटों जाम…

उत्तराखंड विधानसभा से सटे इस पुल पर खड़े रहते हैं अनेक वाहन

देहरादून – राज्य की राजधानी का शहरी क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिदिन जाम की गिरफ्त में रहता है| सवेरे होते ही, शाम होने पर और रात्रि तक राजधानी की सड़कों पर जाम ही जाम दिखाई देता है | चरमराती हुई यातायात व्यवस्था का हाल यूं तो पूरे शहर की सड़कों पर एवं मुख्य चौराहों पर देखा जा सकता है, लेकिन रिस्पना पुल एवं उसके आसपास का सड़क मार्ग वाहनों के भारी जाम से जूझता हुआ दिखाई देता है | हैरानी की बात यह है कि इस रिस्पना पुल से सटकर उत्तराखंड राज्य की विधानसभा है, बावजूद इसके जिस तरह से यातायात व्यवस्था यहां की प्रतिदिन बदहाल रहती है, यह सुरक्षा की दृष्टि से तो ठीक नहीं है, बल्कि पुल पर ही तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के खड़े होने से अथवा अवैध पार्किंग होने के कारण यह मामला भी यातायात के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए जारी है | यातायात को नियंत्रित करने के लिए जो लाल बत्ती सिग्नल चौराहा इस पुल के पास है, वहां ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी भी अवैध पार्किंग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं | इससे यहां की यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है | यातायात व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए एसएसपी द्वारा अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने के भी आदेश पूर्व में अनेक बार हो चुके हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था सुधारने वाले पुलिसकर्मी मात्र खानापूर्ति एवं चालान काटने की प्रक्रिया में लगे रहते हैं | अक्सर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को संरक्षण भी मिलता रहा है |

उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *