Fri. Oct 18th, 2024

साबरमती टू प्रयागराज पार्ट 2: अतीक अहमद को फिर ला रही यूपी पुलिस, यूपी में माफिया पर एक और एक्शन !

नई दिल्ली. प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण केस में उम्रकैद की सजा होने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को फिर से गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) पहुंचा दिया गया था. मगर अब खबर है कि उसे एक बार फिर प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस (UP Police) आज सुबह ही अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल पहुंच चुकी है. और बताया जा रहा है कि उसे उमेशपाल के मामले में प्रयागराज लाया जा सकता है. इसके लिए अतीक को लेकर सड़क मार्ग से यूपी पुलिस का काफिला साबरमती से प्रयागराज के लिए निकल भी चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद के खिलाफ यूपी में एक और FIR दर्ज की गई है. 4 साल पुराने मामले में प्रयागराज  के धूमनगंज थाने में अतीक अहमद और उसके बेटे अली अहमद समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अतीक और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 506 और 120 बी के तहत केस दर्ज हुआ है.

 

बता दें कि यह घटना 14 अप्रैल 2019 की है. आरोप है कि अतीक अहमद का बेटा अली अहमद और उसका खास गुर्गा असाद कालिया कई गाड़ियों पर सवार होकर साबिर के घर पहुंचा था. इस दौरान सभी के पास हथियार थे. इन लोगों ने फोन पर जेल में बंद अतीक अहमद से बात कराई. आरोप यह भी है कि अतीक अहमद के खिलाफ चल रहे मुकदमों की पैरवी बंद करने की धमकी दी गई. इसके अलावा एक करोड़ रूपए की रंगदारी भी मांगी गई.

 

मालूम हो कि अतीक के गुर्गों के साबिर के घर जाने और वहां पथराव करने का सीसीटीवी फुटेज पहले ही सामने आ चुका है. साबिर ने अब इस मामले में FIR दर्ज कराई है. माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली अहमद के साथ ही आसाद कालिया, शकील, शाकिर, शबी अब्बास, फैजान सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और अतीक अहमद के चचेरे भाई असलम मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अतीक साबरमती जेल में बंद है तो उसका बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. पीछली बार जब अतीक को प्रयागराज लाया गया था तब उसने अपने हत्या की आशंका जाहिर की थी.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed