राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक दिन के दौरे पर मसूरी पहुंचे थे। उन्होंने यहां लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बहुत तगड़ी रही। दूसरी ओर, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने कूड़ा कलक्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारी सुरक्षा के बीच बुधवार की देर शाम को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। यहां अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास ने उनका स्वागत किया। मसूरी में अजीत डोभाल की दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। देहरादून एसएसपी दिलीप कुंवर, एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ था। लाल बहादुर शास्त्री के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने यहां पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर उनके दौरे को गोपनीय रखा गया था।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट