वाहन चालकों के लिए एसएसपी के आदेश हैं बौने!
वाहन चालकों के लिए एसएसपी के आदेश हैं बौने!
नहीं है वाहन पार्किंग, लेकिन हम करेंगे अपनी कार खड़ी?
देहरादून – दून की सड़कों पर यातायात का काफी ज्यादा दबाव है, यही कारण है कि यहां पर जाम की अव्यवस्था बदस्तूर बनी रहती है और उस जाम को खुलवाने में यातायात पुलिस एवं पुलिस के अफसरों को पसीने भी छूटते रहे हैं |राजधानी के मुख्य शहरी क्षेत्र की सड़कों तथा मुख्य बाजारों में भी अतिक्रमण होने के कारण अव्यवस्था बनी रहती है I इसी अव्यवस्था और जाम लगने की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस-प्रशासन प्रयासों में जुटा भी रहता है | शहर के मुख्य बाजार धामावाला और पलटन बाजार दून की हृदय स्थली कहे जाने वाले घंटाघर से सटे हुए हैं और यहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध पार्किंग के भी अनेक जगह बोर्ड लगे हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनका अनुपालन हो ही नहीं पा रहा है I बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि इसी धामा वाला और पलटन बाजार के ठीक मध्य शहर थाना कोतवाली भी है, परंतु बड़े कप्तान अथवा एसएसपी के फरमान है कि उनका अनुपालन इन मुख्य बाजारों में नहीं हो रहा है, जो कि अक्सर देखने को मिल रहा है | यहां पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के ठीक सामने जो तिराहा मार्ग इस मार्केट का है, ठीक वहां पर पार्किंग को अवैध घोषित किया गया है| लेकिन इसके बावजूद अक्सर यहां पर दुपहिया वाहन और कार को खड़ा कर दिया जाता है और एसएसपी के आदेशों की अवहेलना करते हुए यातायात के नियमों को ताक पर भी रखा जा रहा है जो कि बहुत ही हैरानी तथा हास्यास्पद है I यही नहीं, इसके अलावा धामावाला और राजा रोड को जोड़ने वाले चौराहे पर भी जिन व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश समय अनुसार प्रतिबंधित है, उसका भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है? सवाल यह है कि आखिर जिले के पुलिस मुखिया के आदेशों को ताक पर क्यों रखा जा रहा है?
उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |