Saturday, August 2News That Matters

चलती कार का दरवाजा खोलकर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, जानिए कितने का कटा चालान?

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह विडियो नोएडा से ग्रेनो की ओर जाते समय बनाया गया है। हरियाणा नंबर की काली स्कॉर्पियो का अगला गेट खोल कर युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। चालक कार को जिक-जैक की तरह चला रहा है। गनीमत रही कि कार अनियंत्रित होकर किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई।

 

नोएडा: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सोमवार को दो अलग-अलग जगह स्कॉर्पियो सवार युवकों का विडियो वायरल हुआ है। इस पर संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक गाड़ी का 37 हजार रुपये का चालान काटा है, दूसरी कार के बारे में जानकारी की जा रही है।

पहला विडियो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह विडियो नोएडा से ग्रेनो की ओर जाते समय बनाया गया है। हरियाणा नंबर की काली स्कॉर्पियो का अगला गेट खोल कर युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। चालक कार को जिक-जैक की तरह चला रहा है। गनीमत रही कि कार अनियंत्रित होकर किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई।

 

इस गाड़ी की पहचान कर ट्रैफिक पुलिस ने 37 हजार रुपये का चालान किया है। दूसरा विडियो ग्रे रंग की स्कॉर्पियो पर शूट किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल लिए हुए है। दूसरा युवक पिछले गेट पर लटककर पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है। करीब दस सेकंड का यह विडियो नोएडा का बताया जा रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस कार और विडियो वाली जगह की पहचान अभी नहीं कर पाई है।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *