कुमाऊँ में पहचान को लेकर बवाल: होटल में युवती की असल जानकारी सामने आते ही मचा हड़कंप, मामला पहुंचा थाने
कुमाऊँ मंडल से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि एक युवक युवती की पहचान छिपाकर उसे होटल ले गया था। होटल में ठहरने की औपचारिकताओं के दौरान जब युवती का आधार कार्ड देखा गया, तो उसकी असली पहचान सामने आ गई। इसके बाद युवक के होश उड़ गए और बात देखते ही देखते विवाद में बदहोटल स्टाफ की सूचना पर मामला पुलिस तक पहुंचा। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक और युवती से अलग-अलग पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहचान छिपाने को लेकर गलतफहमी और आपसी विवाद इस पूरे मामले की जड़ है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई...