
22 महिलाओं को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, अगले वर्ष से पुरस्कार राशि होगी 51 हजार रुपये
-सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागर में आज तीलू रौतेली पुरस्कार व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार प्रदान किए गए। तीलू रौतेली पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपये की सम्मान धनराशि, प्रशस्ति पत्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये की सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये की जाएगी। उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वन्दना कटारिया को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की भी घोषणा की।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागर में तीलू रौतेली पुरस्कार व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार के लिए चयनित राज्य की महिलाओं को सम्मानित किया। इस वर्ष...