Friday, November 28News That Matters

Tag: पौधरोपण

एबीवीपी ने डीएवी पीजी कॉलेज में किया पौधरोपण

एबीवीपी ने डीएवी पीजी कॉलेज में किया पौधरोपण

राष्ट्रीय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी कॉलेज इकाई ने हरेला पखवाड़ा अभियान के तहत आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत परिषद कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कालेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे। डीएवी इकाई अध्यक्ष करन घाघट ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 16 से 26 तक हरेला पखवाड़ा मना रहे हैं। पौधरोपण में सीट बॉल तकनीक का प्रयोग किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्या नियन्तक डॉ अतुल कुमार, कॉलेज इकाई अध्यक्ष करन घाघट, मन्त्री नवदीप राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ पुष्पेंद्र कुमार, सागर तोमर, राहुल चौहान, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, किरन कठायत, गौरव तोमर, विपिन भट्ट, दयाल बिष्ट, करन, अभिजीत, राजा गोदियाल, पवन आदि मौजूद रहे।...
बाल भवन परिसर में किया गया पौधरोपण, 150 पौधे रोपे

बाल भवन परिसर में किया गया पौधरोपण, 150 पौधे रोपे

राष्ट्रीय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के बाल भवन में आज फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। बाल भवन परिसर व बल भवन आने वाली सड़क के दोनों ओर 150 पौधे रोपे गए। उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि 100 पौधे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से परिषद को निशुल्क दिए गए थे। इनमें आम, बोटलब्रश, मोरपंखी, अलस्तोनिया, नीम, कलैन्दर, गुलमौहर, पापाड़ी, जामुन, अशोका आदि शामिल हैं। वहीं, भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून की ओर से 50 औषधीय पौधे (नीम,गिलोय आदि) परिषद को निःशुल्क मिले। इन 150 पौंधों का परिषद सदस्यों व भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून के सदस्यों ने आज रोपण किया। 100 पौधों पर ट्री गार्डस भी लगाये।हैं। मानस ने उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, भारत ...