
पार्षद सतीश कश्यप ने की भद्रकाली पर धार्मिक पर्यटन हेतु सुविधाओं की मांग
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को दिल्ली में सौंपा मांग पत्र
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्मपुरी देहरादून के पार्षद सतीश कश्यप ने डाट काली मंदिर पर उत्तराखंड की सीमा की ओर प्राचीन भद्रकाली मंदिर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौंदर्यकरण तथा सुविधाओं की मांग की है। कश्यप ने गत दिवस दिल्ली में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर इस संबंध में पत्र मंत्री को सौंपा। पत्र में भद्रकाली मंदिर के आसपास इको पार्क विकसित करने, पैदल चलने हेतु ट्रैक बनाने, कैंटीन तथा सुलभ शौचालय जैसी सुविधाएं देने की मांग की गई है। पर्यटन राज्य मंत्री ने कश्यप को इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
कश्यप ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टावर लगाकर मोबाइल सिग्नल उपलब्ध कराने हेतु एवं नई डॉट टनल के ...