Monday, October 13News That Matters

Tag: शासन में हुए अधिकारियों के बड़े फेरबदल

धामी का बड़ा फेरबदल: राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा भी मिला तो जावलकर की संस्कृति विभाग से छुट्टी

उत्तराखण्ड
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी को जहां उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, सचिव दिलीप जावलकर से धर्मस्व व संस्कृति विभाग हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि जावलकर ने संस्कृति विभाग में जबरन/बेवजह महानिदेशक की नियुक्ति कर दी थी। वहीं, जावलकर पर संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने शोषण के आरोप भी लगाए थे। शनिवार देर रात जारी तबादले की सूची में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसके बाद जल्द ही पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे। शासन के अधिकारियों के साथ ही जिला स्तर पर भी आईएएस की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ...