
क्या गोलमाल है… दागी कर्मचारी को सेवा विस्तार की तैयारी में परिवहन विभाग
-परिवहन विभाग एक ऐसे कर्मचारी को सेवा विस्तार देने जा रहा है, जिसके विरुद्ध कई मामले लंबित हैं। उसकी तकनीकी डिप्लोमा व प्रमाण पत्रों पर जन्मतिथि पर भी कई बार प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं। ऐसे कर्मचारी को सेवा विस्तार देने में विभाग क्यों दरियादिली दिखा रहा है, यही सबसे बड़ा प्रश्न है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। परिवहन विभाग का भी अजब हाल है, जिस कर्मचारी के विरुद्व कई मामले लम्बित हैं, उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर सवालिया निशान हैं, सवा करोड़ रुपए से अधिक जिसके घर में कैश था (जो चोरी हुआ, उसने रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई), जिसको लेकर आज भी वह सवालों के घेरे में है, विभाग उसे सेवा विस्तार देने जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि विभाग क्या मजबूरी या मिलीभगत है दागी कर्मचारी को सेवा विस्तार देने की।
संभागीय निरीक्षक प्रावधिक आलोक कुमार को आगामी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होना ...