Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #aamran anshan news

उत्तराखंड : केदारनाथ में जारी अनशन समाप्त प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारी

उत्तराखंड : केदारनाथ में जारी अनशन समाप्त प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारी

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : केदारनाथ में जारी अनशन समाप्त प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारी भूस्वामित्व और मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के तहत खड़े भवनों को नहीं छेड़ने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद खत्म हो गया है। प्रशासन ने आगामी 15 अक्तूबर तक भूस्वामित्व को लेकर शासनस्तर पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह और ऊखीमठ तहसील के तहसीलदार दिवान सिंह राणा ने दोनों अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया। बुधवार को अपर मुख्य कार्याधिकारी और ऊखीमठ तहसील के तहसीलदार अनशनस्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। लगभग एक घंटे तक चली वार्ता में अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि भूमिधर से जु...