उत्तराखंड : आसन वेटलैंड में अतिथि करेंगे सैर, खाने में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन तैयार हुआ रिसॉर्ट
उत्तराखंड : आसन वेटलैंड में अतिथि करेंगे सैर, खाने में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन तैयार हुआ रिसॉर्ट
देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व एवं उत्तराखंड की पहली रामसर साइट आसन वेटलैंड में जीएमवीएन का रिसॉर्ट व बोटिंग केंद्र राजधानी देहरादून में आठ दिसंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में पहुंचने वाले अतिथियों के स्वागत को तैयार है।
बताया जा रहा कि सम्मेलन के बाद मेहमान प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने और बर्ड वाचिंग व बोटिंग के लिए जीएमवीएन के आसन रिसॉर्ट सेंटर व बोटिंग केंद्र पहुंचेंगे। अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न रहे, इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को रिसॉर्ट सेंटर का निरीक्षण किया।
निवेशक सम्मेलन के बाद अतिथियों को उत्तराखंड की पहली रामसर साइट आसन वेटलैंड की सैर कराने की योजना है। आसन वेटलैंड देश का पहला कंजर्वेशन रिजर्व यानी संरक्षित अभयारण्य है। इन दिनों...