
पंजाब पुलिस का बयान : ‘जहां चाहे वहां सरेंडर करे अमृतपाल, हमारा एक्शन प्लान तैयार’ !
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में उसके अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच पंजाब पुलिस ने उसके सरेंडर को लेकर बयान जारी किया है.
अमृतसर पुलिस के DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल का कहना है कि अमृतपाल जहां चाहे वहां सरेंडर कर सकता है. सब कुछ कानून के मुताबिक ही किया जाएगा. अमृतसर और उसके आसपास शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. डीसीपी ने आगे बताया कि मीडिया में अमृतपाल के अमृतसर में सरेंडर करने की रिपोर्ट्स आई हैं. पुलिस उसे ही फॉलो कर रही है.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पप्पलप्रीत को पकड़ने के लिए लोगों से मदद करने की अपील की है. पुलिस ने दोनों के अलग-अलग लुक की जानकारी भी रिलीज की है.
गोल्डन टेंपल में सरेंडर करने ...