
‘फ्लावर से फायर’ बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल ‘महाराज’
'फ्लावर से फायर' बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल 'महाराज'
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास गृह, राजस्व, सूचना सहित 21 मंत्रालय रखे हैं तो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का भी सियासी कद बढ़ा है. दोनों ही नेताओं को पुराने मंत्रालय के साथ-साथ नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं.
उत्तराखंड में सरकार गठन के एक सप्ताह के बाद आखिरकार मंगलवार शाम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव में अपनी सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास 21 मंत्रालय के साथ 23 विभाग रखे हैं जबकि पिछले कार्यकाल में उनके पास 12 मंत्रालय थे. वहीं, कैबिनेट मंत्री बने सतपाल महाराज के विभागों के साथ किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. ए...