Wednesday, January 28News That Matters

Tag: big breaking on mumbai

ठाकरे परिवार का चिराग़ उद्धव को छोड़कर शिंदे खेमे मे शामिल हो गया  BJP से भी है कनेक्शन

ठाकरे परिवार का चिराग़ उद्धव को छोड़कर शिंदे खेमे मे शामिल हो गया BJP से भी है कनेक्शन

राष्ट्रीय
ठाकरे परिवार का चिराग़ उद्धव को छोड़कर शिंदे खेमे मे शामिल हो गया BJP से भी है कनेक्शन महाराष्ट्र की राजनीती में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके अपना समर्थन दिया. निहार ठाकरे शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बड़े बेटे दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं. पेशे से वकील हैं निहार बता दें कि निहार के पिता बिंदुमाधव ठाकरे की मौत 1996 में एक दुर्घटना में हो गई थी. निहार मुंबई के एक वकील हैं. निहार अब तक राजनीति से दूर रहे हैं. लेकिन उनकी LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, निहार रणनीतिक कानूनी सलाहकार हैं, वो कई तरह के केस लड़ते हैं और कानूनी राय भी देते हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स  से इंटरनेशनल कमर्शियल लिटिगेशन का कोर्स किया. उन्होंने मुंबई के गवर्नम...