
षड्यंत्र रचकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार |
षड्यंत्र रचकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार |
28 दिसंबर 2017 को सिडकुल क्षेत्र में घर से साढ़े 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जाने की की घटना हुई थी। पीड़िता की मां ने बताया था कि आठ महीने पहले आरोपी अनिल निवासी ग्राम रावली महदूद सिडकुल उसकी 12 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था। जिसकी शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में से नाबालिग लड़की को बरामद कर उसे सौंप दिया था।
षड्यंत्र रचकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को दोषी पाते हुए विशेष कोर्ट ने 12 वर्ष कारावास और 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी के भाई और मां को पांच-पांच वर्ष के कारावास और पांच-पांच हजार के अर्थदंड की सजा दी है। मुख्य आरोपी को जुर्माना राशि न देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास काटनी होगी।
यह भी पढ़े :...