Tuesday, March 25News That Matters

नेता के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुँची महिला को एसओ ने मांगे पांच लाख रुपये की फिरौती |

नेता के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुँची महिला को एसओ ने मांगे पांच लाख रुपये की फिरौती |

रेप पीड़िता ने आरोप लगाया कि नेता के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची तो एसओ ने पांच लाख रुपये मांगे और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डाला। पीड़िता ने डीजीपी को शिकायती पत्र भेजा है।

हल्द्वानी के थाना मुखानी के पूर्व प्रभारी दीपक बिष्ट के खिलाफ एक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह एक नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने गई तो तत्कालीन मुखानी थाना प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने की एवज में पांच लाख रुपये मांगे और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डाला।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/wp-admin/post.php?post=35289&action=edit

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी नैनीताल को जांच के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने एसपी सिटी हरबंश सिंह से मामले की जांच कराई गई। एसपी सिटी की जांच में आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार देर रात तत्कालीन एसओ दीपक के खिलाफ थाना मुखानी में ही आईपीसी की धारा 534 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

डीजीपी को भेजा 13 पेज का शिकायती पत्र: पीड़िता ने डीजीपी अशोक कुमार को 13 पेज का शिकायती पत्र भेजा था। पीड़िता ने बताया कि बीती 26 अप्रैल को वह एक नेता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर तत्कालीन मुखानी एसओ के पास गई थी।

डीजीपी के आदेश के बाद मामले की जांच की गई। जांच में तत्कालीन एसओ के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। जिसके बाद थाना मुखानी के तत्कालीन थानाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरों रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *