
औली में शीतकालीन खेलों के आयोजन पर संकट, फरवरी पहले सप्ताह में होनी है नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप |
औली में शीतकालीन खेलों के आयोजन पर संकट, फरवरी पहले सप्ताह में होनी है नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप |
दो से पांच फरवरी तक औली की ढलानों में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रस्तावित है। अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग महासंघ (एफआईएस) ने रेसिंग स्कीइंग प्रतियोगिता की स्वीकृति दी थी, जिसमें पुरूष और महिलाओं की संयुक्त स्लैलम रेस का आयोजन किया जाना है।
चमोली जिले के औली की ढलानों पर अगले माह से शीतकालीन खेलों के आयोजन की कम संभावना है। इसकी वजह जोशीमठ आपदा और बर्फबारी का न होना भी है। हालांकि पर्यटन विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपयनशिप के आयोजन को लेकर उम्मीदें नहीं छोड़ी है।
कोविड महामारी के दो साल बाद औली में राष्ट्रीय स्तर की शीतकालीन खेलों के आयोजन की तैयारियां चल रही है। दो से पांच फरवरी तक औली की ढलानों में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रस्तावित है। अंतरराष्ट्रीय स्की...