
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की गईं जान |
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की गईं जान |
रूस ने जिस वक्त यूक्रेन पर हमला बोला था उसे लगा था कि यह एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके उलट यूक्रेनी सेना ने उसके सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया.
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है. रूस के हमलों में कल का खारकीव एक बार फिर उजड़ चुका है. 15 लाख की आबादी वाले शहर में अब सिर्फ तबाही ही नजर आ रही है. खारकीव फिलहाल मौत के अंधे रास्तों पर हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि जंग के पहले सात दिनों में रूस ने यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की जान ली है.
जबकि कितने लोग घायल हुए हैं इसका सटीक आंकड़ा किसी के पास मौजूद नहीं है. खारकीव से जो तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद दर्दनाक हैं. कवियों और कविताओं के इस शहर पर पिछले तीन दिनों में रूस ने इतने बम बरसाए हैं कि ज़िंदगी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. चारों...