
दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई — खाद्य विभाग ने छापेमारी में संदिग्ध मिठाई और खोया जब्त किया
दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई — खाद्य विभाग ने छापेमारी में संदिग्ध मिठाई और खोया जब्त किया
देहरादून। दीपावली से पहले मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कई मिठाई दुकानों से संदिग्ध मिठाई और खोया के सैंपल लिए। जांच के दौरान कई नमूने संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें जब्त कर लैब जांच के लिए भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और मिठाई, दूध उत्पादों व तेलों में नकली सामग्री मिलाने की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे मिठाई खरीदते समय प्रतिष्ठित दुकानों से ही सामान लें और रंग, स्वाद या गंध में कोई संदेह हो तो तुरंत श...