
बारिश का कहर…पलक झपकते ही धराशायी हुआ कॉलेज का पांच मंजिला भवन, गरुड़चट्टी में मलबे में दबा परिवार |
बारिश का कहर...पलक झपकते ही धराशायी हुआ कॉलेज का पांच मंजिला भवन, गरुड़चट्टी में मलबे में दबा परिवार |
देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा। गनमीत रही कि यहां काई नहीं था। एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया।
वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण गरुड़चट्टी में एक परिवार के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कमानडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि यहां करीब छह लोगों के फंसे होने की सूचना है।
देर रात हुई तेज बारिश के चलते माल देवता क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पानी घुस...