Monday, October 27News That Matters

Tag: #hanol mandir news

उत्तराखंड : जागड़ा पर्व में उमड़े श्रद्धालु, भंजरा पंचरा की बेटियों ने महासू देवता मंदिर में चढ़ाया सात तोले सोने का छत्र

उत्तराखंड : जागड़ा पर्व में उमड़े श्रद्धालु, भंजरा पंचरा की बेटियों ने महासू देवता मंदिर में चढ़ाया सात तोले सोने का छत्र

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : जागड़ा पर्व में उमड़े श्रद्धालु, भंजरा पंचरा की बेटियों ने महासू देवता मंदिर में चढ़ाया सात तोले सोने का छत्र हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में राज्य मेले जागड़ा पर्व के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही। जौनसार बावर, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र से रोडवेज बसों, टैक्सी, यूटिलिटी और निजी वाहनों से पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और पूजन किया। वहीं शाम को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हनोल में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेंगे। भंजरा पंचरा की ध्यांटुडियों (बेटियां) ने बौठा महासू और चालदा महासू देवता को सात तोले का सोने का छत्र अर्पित कर गांव की खुशहाली और सुख शांति की कामना की। गांव की तीन हजार बेटियों ने आपसी सहयोग से धन एकत्र कर देव को अर्पित करने के निए छत्र खरीदा था। छत्र अर्पित करने वालों में विवाहित और अविवाहित दोनों ही ध्यांटुड़िया श...