Tuesday, July 1News That Matters

Tag: #haridwar nagar nigam news

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : हरिद्वार में 150 व्यक्तियों के लिए बनने जा रहा है रैनबसेरा, बेघर और गरीबो को मिलेगी राहत आने वाले समय में बेघर और गरीबों को ठंड और बरसात में खासी राहत मिलेगी। नगर निगम प्रशासन की ओर से पावन धाम के समीप 150 व्यक्तियों की क्षमता का नया रैन बसेरा बनाया जाएगा। निर्माण को शासन की ओर से स्वीकृति और 109.99 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। निर्माण को नगर निगम प्रशासन की ओर से टेंडर कराया जा चुका है। धर्मनगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बेघर और गरीबों पर ठंड की मार ज्यादा पड़ रही है। हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से वर्तमान में इनके लिए तीन रैनबसेरों की व्यवस्था है। इनमें हाथीपुल के पास एक रैन बसेरा महिलाओं के लिए है। जिसकी क्षमता है 100 है। सीसीआर के पास स्थित पुरुष रैनबसेरा की क्षमता जहां सौ लोगों की है, वहीं अलकनंदा घाट के समीप स्थित रैनबसेरे की क्षमता 50 व्यक्त...