
उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |
उत्तराखंड के कईं स्थानों में गुलदार और आदमखोर बाघ की दहशत, हाथी ने में भी पेट्रोल पम्प और मंदिर पर मचाया हुड़दंग |
उत्तराखंड के कई हिस्सों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है. हल्द्वानी में आदमखोर बाघ और गुलदार को पकड़ने के लिए फॉरेस्ट टीम कई काम कर रही है. जंगल से सटे इलाकों में गश्त के साथ ही कैमरा लगाकर आदमखोर जानवरों के गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है. टिहरी में एक आदमखोर गुलदार बस्तियों में पहुंच कर शिकार कर रहा है, उसे पकड़ने की व्यवस्था हो रही है. इसके अलावा, रामनगर में एक पेट्रोल पंप में एक हाथी ने आतंक मचाया हुआ है |
फॉरेस्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम हल्द्वानी शहर से सटे जंगलों में गश्त कर रही है. हल्द्वानी में बाघ और गुलदार की दहशत जानवर पालने वाली महिलाओं में सबसे ज्यादा है. वो अपने मवेशियों के लिए चारा तक नहीं जुटा पा रही हैं. हालांकि इंसानों पर हमले की सारी की सार...