
‘कमरे में पड़े 25 शव, लाशों से लिपटकर रोता शख्स’…सीरिया के इस परिवार का भूकंप में सब कुछ तबाह |
'कमरे में पड़े 25 शव, लाशों से लिपटकर रोता शख्स'...सीरिया के इस परिवार का भूकंप में सब कुछ तबाह |
तुर्की से सीरिया तक हर तरफ तबाही का मंजर है. भूकंप में जमींदोज हुईं इमारतों के मलबों में शवों के निकलने का सिलसिला जारी है. हजारों परिवार बेघर हो गए. सैकड़ों बच्चे अनाथ हो गए. इस विनाशकारी भूकंप में किसी ने अपना जीवनसाथी खोया तो किसी ने पूरा परिवार. ऐसे ही एक कहानी सीरिया के रहने वाले अहमद इदरीस की है |
शेल्टर होम का एक कमरा. यहां 25 शव रखे हैं. इन लाशों के बीच एक जिंदा शख्स भी है. वो कभी एक शव के पास जाता तो कभी दूसरे के पास. रोता हुआ. बिलखते हुए वो मरे हुए शख्स का नाम पुकारता और फिर उससे लिपट जाता.
इन लाशों के बीच जो जिंदा शख्स हैं, वो अहमद इदरीस है और यह दिल दहला देने वाला दृश्य सीरिया के सराकिब शहर का है. सोमवार को जो भूकंप आया था, वह इदरीस को जीवन भर का दुख दे गया. भूकंप में उनके...