Monday, October 27News That Matters

Tag: #mahila prodhyogiki sanshthan news

मंत्री जी ! महिला प्रौद्योगिकी संस्थान क्यों चल रहा भगवान भरोसे- मोर्चा

मंत्री जी ! महिला प्रौद्योगिकी संस्थान क्यों चल रहा भगवान भरोसे- मोर्चा

उत्तराखण्ड, देहरादून
मंत्री जी ! महिला प्रौद्योगिकी संस्थान क्यों चल रहा भगवान भरोसे- मोर्चा # संस्थान को नियुक्तियों/ कार्मिकों के बारे में कुछ अता- पता पता नहीं | #निदेशक कह रहे टेक्निकल सहायक तैनात हैं, लेकिन प्राध्यापक कर रहे मना! #हालात न सुधरे तो मंत्रीजी की शव यात्रा तय ! विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की हालत यह है कि अधिकारियों को संस्थान में तैनात कार्मिकों, उनकी तैनाती, पदों इत्यादि के बारे में कुछ अता-पता नहीं है | आलम यह है कि संस्थान में 2 पद टेक्निकल सहायक के हैं, इनके बारे में निदेशक कह रहे हैं कि दोनों पदों पर अतिथि/ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर सहायक प्राध्यापक का कहना है कि कोई तैनाती नहीं है | संस्थान कभी कहता है कि हमने मा. सर्वोच्च न्यायालय...