
उत्तराखंड मौसम: अगले 24 घंटों में टूटेगा कहर? पहाड़ों में यात्रा से बचें; भारी बारिश का अलर्ट###ucn
https://youtu.be/UTNH2cazZMQ
-उत्तराखंड मौसम: अगले 24 घंटों में टूटेगा कहर? पहाड़ों में यात्रा से बचें; भारी बारिश का अलर्ट, जिलेवार अपडेट! मौसम विभाग ने चार दिनों को अनुमान देते हुए अंदेशा जताया है कि एक बार फिर उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत खड़ी हो सकती है. खासकर कुमाऊं के ज़िले अलर्ट पर रखे गए हैं. जानिए आपके ज़िले में मौसम के क्या हाल हैं और आपको किस तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है. देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम कड़े तेवर दिखा सकता है और खासकर कुमाऊं अंचल में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए तमाम विभागों के साथ अपडेट साझा किए हैं और यह भी हिदायत दी है कि पहाड़ों में इस दौरान सफर करने से लोग बचें. देहरादून में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है, जहां डेढ़ हफ्ते पहले बारिश ने आपदा के हालात...