
मसूरी हादसा: सीट के नीचे दबे थे दो बच्चे, घायल मां बोली- लगा सब खत्म हो गया !
मसूरी हादसा: मैं अपने तीन बच्चों के साथ मसूरी घूमने आई थी। बस खाई में गिरी तो मेरा दो महीने का गोलू भी किसी सामान के नीचे दब गया। सामान उसकी नाक पर गिरा और अचानक से उसका रोना बंद हो गया। उधर, मेरा बेटा नकुल और बेटी काव्या भी बस की सीटों के नीचे दबे थे और दर्द से कराह रहे थे।
घायल बोले- नशे में था चालक, गानों पर झूम रहा था, मुंह में गुटखा डालते ही खाई में गिरी बस
एक पल के लिए लगा कि मेरी दुनिया ही उजड़ गई है। मैं खुद लोगों के नीचे दबी थी तो कुछ कर भी नहीं पा रही थी। दून अस्पताल में भर्ती मेरठ निवासी रूपा ने कुछ इस तरह अपनी आपबीती सुनाई। दून अस्पताल के बेड पर अपने बच्चों के साथ बैठीं रूपा अब तक घबराई हुई थीं। वह गोलू को दूध पिलाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वह नाक पर चोट लगने की वजह से रोए जा रहा था।
बच्चे कहते रहे- मुझे मम्मी के पास ले चलो
इमरजेंसी में घायल कुछ अन्य बच...