Saturday, August 2News That Matters

Tag: news of prade ground of new look

कभी ब्रिटिश सैनिक करते थे कदमताल, बदल गया देहरादून का परेड ग्राउंड !

कभी ब्रिटिश सैनिक करते थे कदमताल, बदल गया देहरादून का परेड ग्राउंड !

उत्तराखण्ड
देहरादून. आजादी के पहले से अब तक राजधानी देहरादून का परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) काफी बदल गया है. आजादी के पहले यहां ब्रिटिश सेना की परेड हुआ करती थी, तभी इसका नाम परेड ग्राउंड रखा गया था. वहीं, जब देश आजाद हुआ, तो 15 अगस्त 1947 को यहां जश्न-ए- आजादी मनाया गया. उस दिन देहरादून के लोग यहां ब्रिटिश हुकूमत के देश छोड़ने के ऐलान का जश्न मना रहे थे. आजादी के बाद परेड ग्राउंड सांस्कृतिक और सामूहिक आयोजनों का मुख्य बिंदु बन गया. बच्चों के समर वेकेशन पर सर्कस व मेले का आयोजन किया जाने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं की बड़ी राजनीतिक रैलियां भी इस मैदान में हो चुकी हैं. वर्तमान में देहरादून का परेड ग्राउंड बिल्कुल बदल गया है. स्मार्ट सिटी योजना प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसमें वीआईपी स्टेज, लाइटिंग ,फूलों की सजावट और वर्ष...