
उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |
उफ्फ ये गर्मी! आमजन रहा बेहाल
पिछले करीब 1 माह से पेयजल समस्या भी चढ़ी आ रही है परवान |
देहरादून- भीषण गर्मी का प्रकोप पिछले करीब 15 दिन से निरंतर चला रहा है I सूर्य की तेजी का प्रकोप तो जनता, पर्यटक एवं श्रद्धालु गण झेल ही रहे हैं, साथ ही पानी की किल्लत भी लोगों को परेशान और प्यासा किए हुए है | उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पिछले दिनों ही पानी की कमी न होने के कारण पानी का पर्याप्त होना बताया गया था, लेकिन बावजूद इसके भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत गर्मी के इन दिनों में कई गुना बढ़ जाने से परेशानी का सामना सभी जनों को करना पड़ रहा है | इन दिनों उत्तराखंड राज्य के अंदर चार धाम यात्रा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणों का आगमन हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य की हरी-भरी वादियों तथा यहां के पर्वतीय क्षेत्रों की खूबसूरती तथा आकर्षण का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों की संख्या...