
केंद्र को घेरने वाले स्वामी हटेंगे, एक साथ 5 सांसद घटने से बिल कैसे पास करा पाएगी BJP?
केंद्र को घेरने वाले स्वामी हटेंगे, एक साथ 5 सांसद घटने से बिल कैसे पास करा पाएगी BJP?
राज्यसभा में बिल पास करवाना अब BJP के लिए टेढ़ी खीर होने वाला है। BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों के पास अभी राज्यसभा में 114 सीटें हैं, इसमें से BJP के पास 97, JDU के पास 5, AIDMK के पास 5, निर्दलीय के पास 1 और छोटे दलों के पास 6 सीटें हैं, लेकिन जल्द ही यह स्थिति बदलने जा रही है। अप्रैल से अगस्त के बीच राज्यसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है।
BJP की सीधे तौर पर 5, AIADMK की 1 और निर्दलीय की 1 सीट कम हो जाएगी। इसके बाद संख्या बल 114 से घट कर 107 पर आ जाएगा। ऐसे में यदि सहयोगी दलों ने आंखें दिखाईं और BJD, YSR कांग्रेस का सहयोग नहीं मिला तो राज्यसभा में किसी बिल को पास कराना BJP के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा।
इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और UP में अगर सीटें कम आईं तो राज्यसभा में BJP सांसदों की संख्या और क...