Wednesday, October 29News That Matters

Tag: #passing out parede news

उत्तराखंड : आईएमए में होगी पासिंग आउट परेड, देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को मिलेंगे 343 युवा अधिकारी

उत्तराखंड : आईएमए में होगी पासिंग आउट परेड, देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को मिलेंगे 343 युवा अधिकारी

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : आईएमए में होगी पासिंग आउट परेड, देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को मिलेंगे 343 युवा अधिकारी आत्मविश्वास व जोश से लबरेज जेंटलमैन कैडेट ने पासिंग आउट परेड के रैतिक पूर्वाभ्यास में देशभक्ति से भरपूर इस गीत पर कदम से कदम मिलाते हुए आईएमए के ड्रिल स्क्वायर पर परेड की। अंतिम पग भरा तो हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्प वर्षा की। मौका था डिप्टी कमांडेंट परेड का। आईएमए के डिप्टी कमांडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक जोशी ने परेड की सलामी ली। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से शनिवार को 372 कैडेट पास आउट होंगे। जिसमें 343 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 12 मित्र देशों के 29 कैडेट भी पास आउट होंगे। इन कैडेट ने मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट परेड में कदमताल की। डिप्टी कमांडेंट ने कैडेटों की सराहना की और उन्हें बेहतरीन सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेना की वीरता, सम्म...