Monday, October 27News That Matters

Tag: #patrkar sangathan media right news

उत्तराखंड : पत्रकारों के अधिकारों को लेकर “पत्रकार संगठन मीडिया राइट” ने एकजुटता पर दिया जोर

उत्तराखंड : पत्रकारों के अधिकारों को लेकर “पत्रकार संगठन मीडिया राइट” ने एकजुटता पर दिया जोर

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : पत्रकारों के अधिकारों को लेकर “पत्रकार संगठन मीडिया राइट” ने एकजुटता पर दिया जोर उत्तराखंड राज्य में पत्रकारों के साथ अनेक मामलों में अपनाए जा रहे दोहरे मानको पर पत्रकारों ने गहरी चिंता एवं आक्रोश व्यक्त किया है I पत्रकारों की संस्था “पत्रकार संगठन मीडिया राइट उत्तराखण्ड” की एक महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जहां कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया, तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता कर विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान कराने का भी निर्णय लिया गया I पत्रकार संगठन मीडिया राइट की स्थानीय नेहरू कॉलोनी स्थित चिली रेस्टोरेंट में शाम के समय आयोजित की गई बैठक में भारी संख्या में पत्रकारों ने कई बिंदुओं को संगठन के सामने मजबूती के साथ रखा I पत्रकार संगठन मीडिया राइट के अध्यक्ष श्री अमित नेगी एवं महामंत्री श्री कृपाल सिंह की मौजूदगी में...