
कभी सीमेंट के पाइप में जिंदगी गुजारते थे अजीत, गली के ‘गुंडे’ से ऐसे बने बॉलीवुड के ‘लॉयन’ |
कभी सीमेंट के पाइप में जिंदगी गुजारते थे अजीत, गली के 'गुंडे' से ऐसे बने बॉलीवुड के 'लॉयन' |
बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें उनके हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार के लिए याद किया जाता है। कुछ ऐसे ही हैं अपनी अनोखी संवाद अदायगी के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट विलेन अजीत। बॉलीवुड की फिल्मों में ‘लॉयन’ नाम से प्रसिद्ध एक्टर अपने जमाने में विलेन के किरदार में आकर स्क्रीन पर आग लगा दिया करते थे। अजीत खान का असल नाम हामिद अली खान है। इंडस्ट्री में एक्टर अजीत के नाम से काफी फेमस थे। आज उनका जन्मदिन है, तो चलिए इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं।
अजीत बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे, लेकिन पहले के समय में हीरो हिरोइन को अच्छा नहीं माना जाता था, इसलिए सभी माता-पिता की तरह अजीत के माता-पिता भी चाहते थे कि उनका बेटा कुछ अच्छा काम करे। लेकिन अजीत को हीरो बनने का शौक...