Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #sudhir windlaas aressting news

उत्तराखंड : जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपी उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपी उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपी उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने उनके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। विंडलास पर राजपुर में बेशकीमती जमीनों का धोखाधड़ी कर एक अन्य कारोबारी को बेचने का आरोप है। इस साल की शुरुआत में सरकार की संस्तुति पर सीबीआई ने विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए थे। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की सीबीआई के अधिकारियों ने पुष्टि की है। आरोपियों को शुक्रवार सुबह सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में देहरादून के एक कारोबारी ने राजपुर थाने में सुधीर विंडलास और उनके परिजनों व कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था कि विंडलास ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा है। इसमें कई मृत लोगों को भी जि...