लखनऊ में रेलवे में नौकरी न लगने पर युवक ने लगाईं फांसी , पुलिस को मिला सुसाइड नोट |
लखनऊ में रेलवे में नौकरी न लगने पर युवक ने लगाईं फांसी , पुलिस को मिला सुसाइड नोट |
लखनऊ में रेलवे में नौकरी नहीं लगने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मेरा रेलवे में सलेक्शन नहीं हुआ। इसलिए जान दे रहा हूं। पिता ने जांच की मांग करते हुए तहरीर दी है।
लखनऊ के निगोहां के करनपुर गांव में शुक्रवार को दिलीप रावत (34) ने झोपड़ी में फांसी लगा ली। शनिवार सुबह पड़ताल के दौरान शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। इसमें युवक ने रेलवे में नौकरी न मिलने से परेशान होने की बात लिखते हुए खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के मुताबिक, करनपुर निवासी हनुमान रावत रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि बेटा दिलीप देर शाम करीब आठ बजे बिना कुछ बताए निकल गया था और देर रात तक नहीं लौटा। सुबह तलाश शुरू की तो ...








