गौतम बुद्ध पार्क को लेकर माहौल होने लगा गरम |
गौतम बुद्ध पार्क को लेकर माहौल होने लगा गरम
एनओसी निरस्त करने पर भड़क उठी सोनियां आनंद
देहरादून- गौतम बुद्ध पार्क की एनओसी निरस्त करने को लेकर माहौल गरमाने लगा है और आज गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने मेयर सुनील उनियाल गामा को जबरदस्त तरीके से आड़े हाथों लिया और खरी खोटी जमकर सुनाई|
सोनिया आनंद ने नगर निगम में जबरदस्त हंगामा किया। वह मेयर सुनील उनियाल गामा के कक्ष में जबरन घुसीं और कई गंभीर आरोप उन पर लगाए।
सोनिया आनंद ने बताया कि रविवार को ही पार्क का उद्घाटन हुआ था|
सोनिया का कहना है कि सहस्त्रधारा रोड पर रविवार को ही पार्क का उदघाटन हुआ था। आज सोनिया आंनद ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता भी की। जिसमें सोनिया आनंद ने महापौर सुनील उनियाल गामा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानबूझकर पार्क की जमीन की एनओसी ...








